KNEWS DESK – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ एक खास मुलाकात की. इस फैन मीट में किंग खान ने न सिर्फ अपने करियर को लेकर बातें कीं, बल्कि अपनी 2011 की फिल्म ‘रा.वन’ पर भी खुलकर चर्चा की. सुपरहीरो थीम पर बनी इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया था, और उस वक्त यह अपने विजुअल इफेक्ट्स और टेक्नोलॉजी के कारण काफी चर्चा में रही थी.

शाहरुख ने बताया कि ‘रा.वन’ उनके दिल के बेहद करीब थी और इसका मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि बॉलीवुड में टेक्नोलॉजिकल क्रांति लाना था. उन्होंने कहा, “वो एक नए तरह की फिल्म थी. अनुभव ने बहुत मेहनत की थी. मैं चाहता था कि ये फिल्म एक ट्रेंड सेट करे ताकि दूसरे लोग भी ऐसी फिल्मों को बनाने की हिम्मत करें. मुझे लगा था कि इससे इंडस्ट्री में स्टूडियोज आएंगे और फिल्ममेकिंग की सोच बदलेगी.”

किंग खान ने माना कि ‘रा.वन’ उस दौर में उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी, लेकिन एक फिल्म के रूप में उसने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, “अगर ये फिल्म आज के समय में बनती, तो शायद और ज्यादा पसंद की जाती. उस वक्त लोग वीडियो गेम, प्लेस्टेशन या आईपैड जैसी चीज़ों से बहुत वाकिफ नहीं थे. आज तो हर किसी के पास स्मार्टफोन है, इसलिए अब दर्शक इसे बेहतर समझ पाते.”
शाहरुख खान ने फिल्म के सीक्वल ‘रा.वन 2’ पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “अगर अनुभव सिन्हा कभी इसका फैसला करें, तो फिल्म का सीक्वल बन सकता है. वही इस कहानी को फिर से सही ढंग से पेश कर सकते हैं. हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की थी. अगर ऊपरवाले ने चाहा और वक्त सही रहा, तो ‘रा.वन 2’ जरूर बनेगी. अब तो इसे बनाना पहले से आसान है.”
बता दें, ‘रा.वन’ का बजट करीब 130 करोड़ रुपये था और उस वक्त यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में थे. इसने वर्ल्डवाइड करीब 206 करोड़ रुपये की कमाई की थी और भारतीय सिनेमा में विजुअल इफेक्ट्स के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए थे.