KING में शाहरुख खान ने ब्रैड पिट का लुक किया कॉपी, यूजर्स ने की तुलना

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए आया है एक बड़ा तोहफा। शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ का टाइटल टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान एक दमदार और स्टाइलिश एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में उनके डायलॉग्स, लुक और एक्शन सीक्वेंस फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। एक सीन में शाहरुख डेनिम शर्ट और मस्टर्ड येलो जैकेट में नजर आते हैं — और यही लुक चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख के इस लुक की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के F1 इवेंट वाले लुक से कर दी है। दोनों के कपड़ों से लेकर ग्रे हेयर और शेड्स तक की समानता पर जमकर मीम्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। हालांकि, फैंस का कहना है कि तुलना को छोड़ दें, तो शाहरुख का यह नया स्टाइल क्लासी और जबरदस्त लग रहा है।

फिल्म ‘किंग’ को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल और संजय दत्त जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे।