किडनी फेल नहीं दिल का दौरा पड़ने से गई सतीश शाह की जान, राजेश कुमार ने किया बड़ा खुलासा

KNEWS DESK – दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उनके जाने से बॉलीवुड जगत और उनके चाहने वालों में गहरा शोक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दावा किया गया था कि सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने के कारण हुआ, लेकिन अब अभिनेता राजेश कुमार ने इस बात से इनकार किया है और असली वजह बताई है।

राजेश कुमार ने किया बड़ा खुलासा

एक बातचीत में राजेश कुमार ने कहा, “पिछले 24-25 घंटे बहुत भावुक रहे हैं, लेकिन मैं सतीश जी के निधन से जुड़ी कुछ बातें साफ करना चाहता हूं। उन्हें किडनी की परेशानी जरूर थी, मगर वही उनकी मौत की वजह नहीं है।”

राजेश ने बताया कि सतीश शाह का निधन दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुआ है। उन्होंने कहा कि सतीश जी बांद्रा स्थित अपने घर पर खाना खा रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वहीं उनकी मौत हो गई।

अस्पताल का बयान

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को सतीश शाह का निधन हुआ था। इसके बाद मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनकी मौत की पुष्टि की थी। अस्पताल ने बताया कि सुबह सतीश शाह के घर से एक इमरजेंसी कॉल आया था।

बयान में कहा गया, “हमारी मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तुरंत उनके घर पहुंची। सतीश शाह बेहोश हालत में मिले। एम्बुलेंस में ही उन्हें CPR दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।”

कंट्रोल में थी किडनी की समस्या

राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सतीश शाह को किडनी से जुड़ी दिक्कतें जरूर थीं, लेकिन वह कंट्रोल में थीं और डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने अपील की कि इस संवेदनशील वक्त में अफवाहों से बचें और सतीश जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।