उत्तराखंड- ओम राउत के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ अपनी रिलीज़ से पहले से ही विवादों में रही है और अब फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद तो फ़िल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। फ़िल्म कि कहानी और पात्र हिन्दुओं के धार्मिक ग्रन्थ रामायण से लिए गए हैं और यही वजह है कि फ़िल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं। जो मर्यादा से विपरीत हैं। ऐसे में हिन्दू समाज के लोगों ने साथ ही साधु संतों ने इस पर रोक लगाने की बात की है।
संतों ने की फिल्म पर रोक लगाने की मांग
विवादित फ़िल्म आदिपुरुष पर रोक लगाने को लेकर हरिद्वार स्थित प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के संतों ने अपना विरोध जताया साथ ही मांग कि फ़िल्म दिखाने पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने फ़िल्म विवादित होने के बाद भी इसे पास किये जाने को लेकर फ़िल्म सेंसर बोर्ड पर भी कार्रवाई कि बात की। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हिंदू समाज का उपवास कराने के लिए इस तरह की फिल्म को साजिश के तहत बनाया जाता है। इस प्रकार के कार्य को बिल्कुल भी जमा नहीं किया जा सकता है साथ ही इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी अपील की। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद ने कहा कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो संत समाज आंदोलन को उग्र होगा।