मोनालिसा को एक्ट्रेस बनाने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

KNEWS DESK –  फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचाने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पहले उनकी जमानत याचिका खारिज की और फिर नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के अनुसार, सनोज मिश्रा ने एक छोटे शहर की लड़की को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाने का सपना दिखाया और फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उनकी पहली बार डायरेक्टर से बात हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर सनोज मिश्रा ने लड़की को मुंबई बुलाने का दबाव बनाया। साल 2021 में, जब लड़की ने मिलने से इनकार किया, तो डायरेक्टर ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया।

लिव-इन रिलेशनशिप और जबरन गर्भपात

शिकायत के मुताबिक, सनोज मिश्रा ने पीड़िता को मुंबई लाकर 4 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा। इस दौरान उन्होंने शादी का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डायरेक्टर ने पीड़िता को 3 बार जबरन गर्भपात करवाने के लिए मजबूर किया। जांच के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गर्भपात से जुड़े मेडिकल रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।

पीड़िता ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को सनोज मिश्रा एक होटल में उसे लेकर गए, शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी के वादे से मुकर गए। जब लड़की ने इस बारे में सवाल किया, तो उसे धमकाया गया और मारपीट भी की गई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.