KNEWS DESK- सिनेमा के जाने-माने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने 2023 में ‘एनिमल’ फिल्म दी, जो काफी पॉपुलर हुई, वहीं विवादों में भी छाई रही| कुछ लोगों ने इसे महिलाओं के खिलाफ बताया था| संदीप रेड्डी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के साथ भी ऐसा ही हुआ था| यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही लेकिन विवादों में भी घिरी रही|
वहीं कुछ समय पहले जावेद अख्तर ने संदीप की इन फिल्मों पर तंज कसा था और फिर सुपरस्टार आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने भी कहा कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में स्त्रीद्वेष को बढ़ावा देती हैं| अब किरण के बयान पर संदीप ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है|
संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ की आलोचना करने पर बिना नाम लिए किरण राव पर तंज कसा है| डायरेक्टर ने कहा- आज सुबह मेरी एडी ने मुझे एक आर्टिकल दिखाया| यह एक सुपरस्टार की दूसरी एक्स वाइफ का था| वह कह रही थीं कि बाहुबली 2 और कबीर सिंह जैसी फिल्में स्त्रीद्वेष को बढ़ावा देती हैं| मुझे लगता है कि उन्हें पीछा करने और संपर्क करने के बीच का अंतर नहीं पता है| जब लोग इन बातों को संदर्भ से हटकर पढ़ते हैं, तो वे सहमत हो जाते हैं| यह पूरी तरह से गलत है|
संदीप ने यह भी कहा कि किरण राव को दूसरों की फिल्मों पर निशाना साधने से पहले अपने पति आमिर खान की फिल्में देख लेनी चाहिए| उन्होंने एक फिल्म में अभिनेता का दुष्कर्म सीन का भी जिक्र किया| उन्होंने कहा- मैं उस औरत को कहना चाहूंगा कि जाकर आमिर खान से पूछे ‘खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या फुलझड़ी है’ वो क्या था? फिर मेरे पास आना| अगर आपने दिल मूवी देखी है तो वह उसमें लगभग दुष्कर्म की कोशिश करते हैं और इससे उसे (एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित) एहसास दिलाया जाता है कि वह गलत थी और फिर उसको प्यार हो जाता है| यह सब क्या है| मुझे समझ नहीं आता कि वे हमला करने से पहले आसपास क्यों नहीं देखते हैं|