KNEWS DESK – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक विवादित घटना को लेकर लगातार आलोचनाओं के घेरे में हैं। मामला एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने से जुड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना के बाद राजनीति से लेकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री तक नाराज़गी देखने को मिल रही है। जायरा वसीम और राखी सावंत के बाद अब शोबिज से दूरी बना चुकीं पूर्व अभिनेत्री सना खान ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।
सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इस घटना की कड़ी आलोचना की। वीडियो में सना कहती नजर आती हैं कि कुछ दिन पहले एक हिजाबी महिला को सर्टिफिकेट दिया जा रहा था, तभी वहां मौजूद एक पॉलिटिशियन ने अचानक उसका फेस कवर यानी नकाब खींच दिया। सना ने सवाल उठाया कि आखिर किस अधिकार से किसी महिला की मर्जी के बिना उसका नकाब हटाया गया।
https://www.instagram.com/p/DSXgwBNCCDZ/
सना खान ने वीडियो में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद गुस्सा आया। उन्होंने यह भी कहा कि पीछे खड़े लोग इस हरकत पर हंस रहे थे, जो और भी शर्मनाक है। सना ने भावुक लहजे में कहा कि ऐसे वीडियो देखकर किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है और उन्होंने यहां तक कह दिया कि उस वक्त उनका मन “कान के नीचे दो लगाने” का कर रहा था। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए आवाज उठाना जरूरी है, इसी वजह से मार्च और प्रोटेस्ट किए जाते हैं ताकि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए।
इससे पहले राखी सावंत भी इस मामले पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुकी हैं। राखी ने एक वीडियो जारी कर खुद को नीतीश कुमार की फैन बताते हुए उनकी इस हरकत पर निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था कि जब एक मुस्लिम महिला को सम्मान दिया जा रहा है, तो उसकी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान भी उतना ही जरूरी है। राखी ने इस्लाम और कुरान का जिक्र करते हुए कहा था कि किसी भी मुस्लिम महिला के नकाब या अबाया को छूना गलत है। उन्होंने नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग भी की थी।