समय रैना ने अमिताभ बच्चन से मांगा ‘प्रॉपर्टी में हिस्सा’, यूट्यूबर्स की मस्ती से गुलजार हुआ KBC

KNEWS DESK –  अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक खास एपिसोड में पॉपुलर यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन नजर आए। इस मजेदार एपिसोड में तन्मय भट्ट, भुवन बाम और समय रैना जैसे फेमस यूट्यूबर्स ने शिरकत की और बिग बी के साथ खूब मस्ती की।

शो के दौरान, तन्मय और समय ने अमिताभ बच्चन की फिल्मों से जुड़े कई मजाकिया किस्से सुनाए, जिससे पूरा माहौल हंसी से गूंज उठा। सबसे मजेदार पल तब आया जब समय ने अमिताभ की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, “ये फिल्म आपकी पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म है, क्योंकि यह हमेशा सोनी मैक्स पर ही आती रहती है।” इस पर अमिताभ भी हंस पड़े।

बिग बी की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने वाला मजाक

शो में एक और दिलचस्प मोमेंट तब आया जब समय रैना ने मजाक में अमिताभ से कहा, “आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा भी दे दीजिए।” इस पर अमिताभ ठहाके लगाकर हंस पड़े।

समय ने एक और मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने अपनी दादी के साथ अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। इस पर अमिताभ भी हंसते हुए बोले, “अच्छा किया, नहीं तो और मुसीबत हो जाती।”

दर्शकों को खूब पसंद आया स्पेशल एपिसोड

पूरे एपिसोड में तन्मय भट्ट, भुवन बाम और समय ने अमिताभ के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखाई। समय ने अंत में मजाक करते हुए कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा सर, आप हमारे साथ बैठने को मजबूर हैं।” यह सुनकर दर्शकों की हंसी नहीं रुकी।

About Post Author