KNEWS DESK – साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है समांथा द्वारा शेयर की गई एक ऐसी तस्वीर, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इस वायरल फोटो में समांथा और राज एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि समांथा ने यह तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

समांथा ने शेयर कीं खास फोटोज
समांथा ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक फोटो ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा — वह थी राज निदिमोरु के साथ उनकी तस्वीर। फोटो में समांथा और राज मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं, और उनके बीच की बॉन्डिंग साफ झलक रही है। इस फोटो सीरीज में तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें तो समांथा और राज की केमिस्ट्री पर ही टिक गईं।

समांथा का इमोशनल कैप्शन
इन फोटोज के साथ समांथा ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “दोस्तों और परिवार से घिरी हुई हूं। पिछले डेढ़ साल में मैंने अपने करियर में कुछ बड़े और हिम्मत वाले फैसले लिए हैं। मैंने इस दौरान जोखिम उठाया, अपने दिल की सुनी और रास्ते में बहुत कुछ सीखा। आज मैं अपनी छोटी-छोटी जीत का जश्न मना रही हूं। मैं उन प्रतिभाशाली, मेहनती और सच्चे लोगों के साथ काम करने के लिए बहुत आभारी हूं, जिनसे मुझे मिलने का मौका मिला। मुझे पूरा यकीन है कि यह तो बस शुरुआत है।” समांथा का यह कैप्शन जहां उनकी भावनाओं को बयां करता है, वहीं फैंस को यह भी महसूस हुआ कि उन्होंने राज के साथ अपने रिश्ते की झलक दिखा दी है।
https://www.instagram.com/p/DQwSlfXCHxm/?
यूजर्स बोले — “ये रिश्ता अब कंफर्म है!”
समांथा की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “फोटोज की 8वीं स्लाइड देखकर लग रहा है कि यह जहाज अब किनारे तक जाएगा।” दूसरे ने लिखा, “राज के साथ आपकी फोटो बहुत प्यारी लगी, आप दोनों को देखकर खुशी हुई।” एक और यूजर ने तो साफ कहा, “अब तो कंफर्म हो गया… ये दोनों सच में डेट कर रहे हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें
समांथा हाल ही में अपनी सेहत और काम से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद लगातार बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं। वहीं राज निदिमोरु, जो डीके के साथ मिलकर सुपरहिट सीरीज़ The Family Man और Farzi जैसे प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं, अब एक नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें समांथा के जुड़ने की भी चर्चा है।
हालांकि समांथा और राज दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस का कहना है कि “पिक्चर खुद सब कुछ कह रही है।”