सलमान खान की ‘सिकंदर’ के टिकट दामों ने तोड़े रिकॉर्ड, 2200 रुपये तक पहुंची कीमत!

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुका है, और अब इसका असर एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की अग्रिम बुकिंग 9.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं।

महानगरों में टिकट की कीमतों ने पार की 2000 की सीमा

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में ‘सिकंदर’ की टिकटों की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। मुंबई के मल्टीप्लेक्स में ‘डायरेक्टर कट’ और ‘लक्स’ सीटों की कीमत 2200 रुपये तक पहुंच गई है। दिल्ली में ये प्रीमियम टिकटें 1600-1900 रुपये में बिक रही हैं। सामान्य मल्टीप्लेक्स सीटों की कीमत 850-900 रुपये तक है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी दाम बढ़े हैं, जहां रिक्लाइनर सीटों के टिकट 700 रुपये तक में बिक रहे हैं।

टिकट की बढ़ती कीमतों पर क्या कह रहे हैं फैंस?

फिल्म के टिकटों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ फैंस इसे सलमान खान की फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह का संकेत मान रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बढ़ी हुई कीमतों से नाखुश नजर आ रहे हैं और इसे आम दर्शकों के लिए मुश्किल बता रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, “सलमान की फिल्म देखने का मन था, लेकिन 2200 रुपये में तो फैमिली डिनर हो जाएगा!”

क्या दर्शकों की संख्या पर पड़ेगा असर?

टिकट की ऊंची कीमतों का असर फिल्म के शुरुआती कलेक्शन पर भी पड़ सकता है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर कम बजट वाले दर्शक ज्यादा आते हैं, और इतनी महंगी टिकटें उनके लिए अफोर्ड करना मुश्किल हो सकता है। मल्टीप्लेक्स में प्रीमियम सीटें फास्ट फूड और अन्य एक्सपीरियंस के साथ बिकती हैं, लेकिन हर दर्शक इतनी महंगी टिकटें नहीं खरीद सकता।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.