KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब जब रिलीज डेट नजदीक आ रही है, तो फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है।
हालांकि, अभी तक ‘सिकंदर’ का ट्रेलर सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म के टीजर और पहले गाने ‘जोहराजबीं’ ने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बज़ क्रिएट कर दिया था। अब मेकर्स ने होली के मौके पर फिल्म का नया गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
सिकंदर के ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज
फिल्म ‘सिकंदर’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह गाना होली पर आधारित है और इसमें रंगों की जबरदस्त मस्ती देखने को मिल रही है। टीजर में दिखाया गया है कि लोग रंगों में सराबोर होकर जश्न मना रहे हैं, और तभी सलमान खान पिंक शर्ट में दमदार एंट्री मारते हैं, जिससे गाने का माहौल और ज्यादा एनर्जेटिक हो जाता है।
कब रिलीज होगा पूरा गाना?
सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर इस गाने का टीजर शेयर करते हुए गाने की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। बम बम भोले’ 11 मार्च को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा। इस गाने को शान, देव नेगी और अंतरा मिश्रा ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स समीर ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने को कोरियोग्राफ दिनेश मास्टर ने किया है, जो पहले भी कई हिट गानों की कोरियोग्राफी कर चुके हैं।
फिल्म ‘सिकंदर’ को मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तब कयास लगाए जा रहे थे कि ‘सिकंदर’, साउथ की किसी बड़ी फिल्म, ‘विजय सरकार’ या ‘सालार’ की रीमेक हो सकती है। इन अफवाहों पर हाल ही में ए. आर. मुरुगदास ने खुद जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा, यह फिल्म पूरी तरह से एक ओरिजिनल स्टोरी है। ‘सिकंदर’ के हर सीन, हर फ्रेम को क्रेडिबिलिटी के साथ डिजाइन किया गया है। यह किसी भी मौजूदा फिल्म का रीमेक नहीं है।