सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मिला U/A सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने काटे 26 सीन!

KNEWS DESK – सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एआर मुरुगादास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

सेंसर बोर्ड ने दिए बड़े बदलाव

हाल ही में सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म से 26 सीन हटाने का निर्देश भी दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने कुल 14 मिनट 28 सेकेंड की कटौती करने का फैसला लिया है।

किन डायलॉग्स और सीन्स पर चली कैंची?

सेंसर बोर्ड ने कई डायलॉग्स और सीन्स को हटाने का निर्देश दिया है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं| “चार मिस कॉल… चलो राजकोट” – 2 मिनट 26 सेकंड के सीन से हटाया गया। “आ गया आ गया… बैड हसबैंड” – 4 मिनट लंबे सीन में से यह डायलॉग हटाने को कहा गया। “उसे लेके आता हूं” – 1 मिनट 12 सेकेंड के इस सीन को हटाया गया। “अजीब दास्तान है” – सलमान खान के इस डायलॉग को 11 सेकेंड छोटा किया गया। इन कट्स के बाद फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट 47 सेकेंड रह जाएगी।

एआर मुरुगादास और सलमान खान का खास कनेक्शन

‘सिकंदर’ पहली फिल्म है जिसमें सलमान खान और एआर मुरुगादास (A.R. Murugadoss) एक साथ काम कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुरुगादास ने सलमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि सलमान को पहली बार उन्होंने चेन्नई में देखा था, जहां वह श्रीदेवी के साथ थे। मुरुगादास ने तब सोचा था कि एक दिन वह सलमान को डायरेक्ट करेंगे और अब उनका यह सपना पूरा हो गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.