KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त तहलका मचा दिया है। भाईजान के फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है, थिएटरों के बाहर भारी भीड़ उमड़ी और सोशल मीडिया पर हर तरफ बस ‘सिकंदर’ की ही चर्चा हो रही है।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो बना सेलिब्रेशन
सलमान खान की हर फिल्म की रिलीज एक त्योहार से कम नहीं होती, लेकिन ‘सिकंदर’ के लिए दर्शकों की दीवानगी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। कई फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए पहले से ही टिकट बुक कर रखे थे और सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। जैसे ही फिल्म शुरू हुई और भाईजान की एंट्री हुई, थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठा।
https://x.com/akumar92/status/1906153288971768179
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर फैंस लगातार थिएटर के अंदर के वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें लोग स्क्रीन के सामने नाचते और झूमते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाईजान की एंट्री ने तो थिएटर हिला दिया! पूरा पैसा वसूल मूवी है।’ वहीं, एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, ‘सलमान खान इस फिल्म में अपने करियर के बेस्ट लुक में हैं, एक्शन और स्वैग सबकुछ जबरदस्त है।’
फिल्म के गानों पर झूम उठे फैंस
‘सिकंदर’ के गाने पहले से ही चार्टबस्टर बने हुए थे, लेकिन थिएटर में इनकी दीवानगी देखते ही बन रही है। ‘सिकंदर नाचे’ और ‘बम बोले’ गानों पर दर्शक खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और थिएटर को डांस फ्लोर बना दिया है। कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक सीट छोड़कर स्क्रीन के सामने नाचते नजर आ रहे हैं।
https://x.com/PanIndiaReview/status/1906179954636972353
सलमान खान की फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स की हमेशा चर्चा होती है, और ‘सिकंदर’ भी इस मामले में पीछे नहीं है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन पर दर्शकों ने तालियां बजाकर अपना प्यार जताया। एक फैन ने लिखा, ‘सिकंदर में सलमान खान का एक्शन हॉलीवुड लेवल का है! यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है।’
https://x.com/SRK_inspires/status/1905946478201209204
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद
ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है और यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। पहले वीकेंड में फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।