KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस SKF ने एक बार फिर स्टेटमेंट जारी कर अपने फैंस और नए एक्टर्स को फेक कास्टिंग कॉल के बारे में आगाह किया| इस बयान में उन्होंने बताया कि इस वक्त वो फिल्मों की कास्टिंग के लिए किसी भी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं हैं| इसके साथ ही उन्होंने धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी|
SKF ने कोई कास्टिंग एजेंट नहीं किया हायर
‘बजरंगी भाईजान’, ‘भारत’ और ‘राधे’ जैसी फिल्में बना चुके प्रोडक्शन बैनर ने अपने बयान में कहा कि, इस वक्त उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए किसी भी ‘कास्टिंग एजेंट’ को काम पर नहीं रखा है| इसलिए कास्टिंग के लिए फेक कॉल से सभी लोग बचकर रहे|
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ ने ये स्टेटमेंट सोमवार को इंस्टाग्राम पर जारी की| जिसमें उन्होंने ये भी साफ किया कि, ‘‘ प्लीज इस मामले में मिले किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा ना करें| अगर कोई भी किसी भी तरीके से खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी..’’
फर्रे का प्रोडक्शन किया था लास्ट
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की आखिरी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई ‘फर्रे’ थी| इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था| फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी|
SKF की पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी थी
सलमान के इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत साल 2011 में की गई थी| रिपोर्ट्स के अनुसार इससे जितनी भी कमाई होती है, उसे बीइंग ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट कर दिया जाता है| इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी थी| इसके अलावा इसमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’, ‘ट्यूबलाइट, ‘रेस-3’, ‘दबंग-3’ और ‘राधे’ जैसी कई फिल्में बनी है|
वर्कफ्रंट
सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था| जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था| वहीं अब जल्द ही एक्टर ‘द बुल’ में नजर आएंगे| एक्टर की ये फिल्म विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं| फिल्म के जरिए सलमान और करण 25 साल बाद एकसाथ काम करेंगे| इससे पहले दोनों ने साल 1998 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया था|
यह भी पढ़ें – मुनव्वर फारूकी के किस वाले बयान पर भड़कीं मन्नारा चोपड़ा, बोलीं- ‘उसे माफी मांगनी चाहिए…’