कतर में सलमान खान का ‘दबंग टूर’, सामने आए ग्रैंड वेलकम के वीडियो

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका शानदार दबंग टूर। भारत ही नहीं, विदेशों में भी भाईजान के फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में वे अपने इंटरनेशनल टूर के लिए कतर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किसी रॉयल गेस्ट की तरह किया गया। सोशल मीडिया पर सलमान के कतर विजिट के कई वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

कतर में सलमान खान का ग्रैंड वेलकम

जैसे ही सलमान खान कतर एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद फैन्स और आयोजकों ने उनका बेहद शानदार तरीके से स्वागत किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ‘सलमान-सलमान’ के नारे लगाते हुए उनका अभिवादन कर रहे हैं। भाईजान का कतर में यह रॉयल वेलकम इंटरनेट पर छाया हुआ है।

https://www.instagram.com/reels/DRAeXQwkh9f/

दबंग टूर के तहत सलमान खान कतर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए। इस इवेंट में सिंगर स्टेबिन बेन ने सलमान के आइकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ को लाइव गाकर माहौल और भी शानदार बना दिया। फैंस ने इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है और इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने स्टाइलिश अंदाज में स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मज़ेदार अंदाज में कैप्शन लिखा, “आआहहहाआ…” सलमान का यह कूल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और पोस्ट पर लाइक्स की बौछार हो रही है।

https://www.instagram.com/reels/DRAbGybCGGo/

https://www.instagram.com/p/DRBNkm6CLry/

कतर में जहां-जहां सलमान खान नजर आए, वहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। वीडियो में दिख रहा है कि वे भारी सिक्योरिटी घेराबंदी के बीच आगे बढ़ रहे हैं, जबकि फैंस उन्हें देखने के लिए उत्साहित नजर आते हैं।

वर्कफ्रंट

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते दिखेंगे। टाइटल को देखते हुए दर्शकों में फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है।