सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की मुंबई शूट कैंसिल, अब लद्दाख में सीधे एक्शन सीन्स से होगी शुरुआत

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है—मेकर्स ने मुंबई में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया है और अब फिल्म का पहला शेड्यूल सीधे लद्दाख में शुरू किया जाएगा।

मुंबई में क्यों नहीं हुई शूटिंग?

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शुरुआती शूटिंग बांद्रा के महबूब स्टूडियो में होनी थी, जिसके लिए एक भव्य सेट भी तैयार किया जा रहा था। हालांकि, अंतिम समय में मेकर्स ने प्लान बदलते हुए 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में सीधे शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया।

निरंतरता बनाए रखने के लिए बदला प्लान

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शुरुआत एक्शन सीन्स से की जाए और लद्दाख व मुंबई के बीच लंबे अंतराल से बचा जाए। सलमान खान का इस फिल्म में लुक बेहद अलग है और टीम चाहती है कि शूटिंग की निरंतरता बनी रहे। यही वजह है कि अब सभी एक्शन सीन्स को एक के बाद एक लद्दाख में फिल्माया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/DLqGHRDzQH0/

मुंबई के महबूब स्टूडियो में तैयार किया जा रहा सेट अब हटाया जा रहा है। मेकर्स आखिरी चरण में यह तय करेंगे कि किसी गाने या पैचवर्क की शूटिंग मुंबई में करनी है या नहीं।

धमकियों के बीच भी जारी है सलमान का का

गौरतलब है कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके बावजूद अभिनेता अपने प्रोजेक्ट्स में बिना किसी रुकावट के काम कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग की घटना को भी सलमान से जोड़ा गया, दावा किया गया कि कपिल ने अपने शो में सलमान को आमंत्रित किया था, जिसके चलते यह हमला हुआ।