KNEWS DESK – बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान जल्द ही जिंदगी के एक बड़े मुकाम पर पहुंचने वाले हैं। कभी ‘प्रेम’ बनकर दिल जीतने वाले सलमान, तो कभी ‘दबंग’, ‘टाइगर’ और ‘सुल्तान’ के रूप में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले भाईजान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके को लेकर न सिर्फ फैंस में जबरदस्त उत्साह है, बल्कि सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सलमान खान ने महज 23 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी यंग स्टार से कम नहीं है। 60 की उम्र में भी भाईजान उसी जोश और दमखम के साथ काम कर रहे हैं, यही वजह है कि उनका यह बर्थडे बेहद खास माना जा रहा है।
पनवेल फार्महाउस में होगी प्राइवेट पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार भी अपने जन्मदिन को पनवेल फार्महाउस पर ही सेलिब्रेट करेंगे। हर साल की तरह यह पार्टी प्राइवेट रखी जाएगी, जिसमें सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सलमान किसी बड़े या भव्य इवेंट के बजाय एक सादा लेकिन खास बर्थडे बैश चाहते हैं।
इस पार्टी में सिर्फ फैमिली ही नहीं, बल्कि वे दोस्त और फिल्ममेकर भी नजर आ सकते हैं, जिनके साथ सलमान खान ने अपने करियर में यादगार फिल्में की हैं। हालांकि, गेस्ट लिस्ट इस बार काफी सीमित रहने वाली है और फोकस पुराने प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्तों पर ही रहेगा।
क्या साथ दिखेंगे तीनों खान?
इसी साल 14 मार्च को आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान भी शामिल हुए थे। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि सलमान के बर्थडे पर भी आमिर और शाहरुख खान साथ नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह पल फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
मिलेगा सलमान को स्पेशल ट्रिब्यूट
खबरें यह भी हैं कि सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उन्हें एक खास वीडियो ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इस वीडियो में उनके अब तक के शानदार फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा, साथ ही उन डायरेक्टर्स और करीबियों के मैसेज भी शामिल होंगे, जिन्होंने सलमान के साथ काम किया है।
इतना ही नहीं, इस खास मौके पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आ सकता है। माना जा रहा है कि उनके जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा।