सलमान खान जुलाई में जाएंगे लद्दाख, ‘गलवान’ की शूटिंग करेंगे शुरू

KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। इस बार वो पर्दे पर एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। उनकी अगली फिल्म 2020 की गलवान घाटी की घटना पर आधारित होगी, जिसे डायरेक्टर अपूर्व लाखिया बना रहे हैं। ये फिल्म देशभक्ति, एक्शन और रियलिज्म से भरपूर होगी, जिसमें सलमान का लुक और किरदार दोनों ही उनके फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आएंगे।

इंडियाज मोस्ट फियरलेस पर आधारित है कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक चर्चित किताब ‘India’s Most Fearless’ से ली गई है, जो भारतीय सैनिकों की असली बहादुरी की कहानियों पर आधारित है। गलवान घाटी की सच्ची घटना को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए मेकर्स असली लोकेशन पर शूटिंग करने जा रहे हैं।

फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख में जुलाई 2025 से शुरू होगा और लगभग 25 दिन तक चलेगा। इसके बाद शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में की जाएगी, जहां कुछ इमोशनल और क्लोज-अप सीन फिल्माए जाएंगे।

सलमान खान कर रहे हैं जबरदस्त तैयारी

इस फिल्म में सलमान खान एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। वह अपने लुक और फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं। इस रोल के लिए सलमान क्रू कट हेयरस्टाइल अपनाएंगे और अपना वेट भी कम कर रहे हैं ताकि वे एक स्लिम और फौजी लुक में दिख सकें। उन्होंने अपनी डाइट और वर्कआउट रूटीन पूरी तरह बदल दी है।

सलमान के अलावा फिल्म में तीन अन्य अहम किरदार भी होंगे, जिनके लिए मेकर्स भरोसेमंद और पहचान वाले चेहरों की तलाश में हैं। खास बात ये है कि टीम सिर्फ घरेलू टैलेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े और अंतरराष्ट्रीय लेवल के चेहरों को फिल्म से जोड़ने की योजना है।

कबीर खान के साथ फिर साथ आएंगे सलमान

इस फिल्म के बाद सलमान खान की डायरेक्टर कबीर खान के साथ भी एक नई फिल्म की योजना है। माना जा रहा है कि यह एक ऑरिजिनल स्क्रिप्ट पर आधारित फिल्म होगी, जिस पर कबीर खान पहले से काम कर रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो सकता है।

इस बीच, ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, लेकिन उससे पहले सलमान और कबीर एक बिल्कुल नई कहानी पर काम करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कबीर खान की अगली फिल्म गलवान आधारित फिल्म का ही सीक्वल हो सकती है।