सलमान खान ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा – ‘गलतियां करना आदत बन जाती है…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक इमोशनल और प्रेरणादायक पोस्ट को लेकर। सलमान, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में व्यस्त हैं, सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस, शूटिंग और नए लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात कही है, जो न सिर्फ उनके फैंस बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी सोचने पर मजबूर कर रही है।

पिता सलीम खान की सीख बनी सलमान का मंत्र

अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सलमान का नया डैशिंग लुक नजर आ रहा है, जिसे उन्होंने खास तौर पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए अपनाया है। लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा ध्यान खींच रही है उनकी लिखी गई वह बात, जिसमें उन्होंने अपने पिता और मशहूर लेखक सलीम खान की दी हुई एक सीख को साझा किया है।

सलमान ने लिखा, “प्रेजेंट आपका पास्ट बन जाता है, पास्ट आपके फ्यूचर को पकड़ लेता है। प्रेजेंट एक गिफ्ट है, इसके साथ में सही करें। बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं, फिर ये आपका कैरेक्टर… किसी को ब्लेम न करें, कोई भी आपको ऐसा कुछ नहीं दे सकता है, जो आप करना चाहते हैं। मेरे फादर ने मुझसे ये कहा, ये बिल्कुल सच है। काश, मैंने ये पहले सुना होता, लेकिन अभी देर नहीं हुई है।”

https://www.instagram.com/p/DMlI2s8MsI0/

फैंस ने सराहा सलमान का संदेश

सलमान के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “आपका कैप्शन दिल को छू गया। सच में, ये शब्द इंसान की जिंदगी बदल सकते हैं।” दूसरे यूजर ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कहा, “आपका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है। बाइसेप्स देखकर तो मोटिवेशन मिल गया जिम जाने का।” एक फैन ने भावुक होकर लिखा, “सलमान भाई, बस आप मुस्कुराते रहें, आपकी मुस्कान ही हमारी खुशी है।”

‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए तैयार सलमान

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो एक सच्चे देशभक्त और वीर सैनिक की कहानी कहता है। इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं और जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं। उनके लुक, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।