KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद का रुख किया, जहां फिल्म का एक प्रमुख दृश्य ताज फलकनुमा पैलेस में शूट किया जा रहा है। इस पैलेस के साथ सलमान का गहरा जुड़ाव है, क्योंकि साल 2014 में उनकी बहन अर्पिता खान ने यहीं से शादी की थी। सलमान की मौजूदगी को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई जान की धमकियों के मद्देनजर बढ़ा दिया गया है।
रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे सलमान
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। यह पहली फिल्म है जिसमें सलमान और रश्मिका एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं, जो पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है।
ईद 2025 पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
फिल्म ‘सिकंदर’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट 2025 में ईद पर निर्धारित की है। सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा को लेकर पुलिस की चौकसी और भी कड़ी कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड बिरादरी में एक महत्वपूर्ण शख्सियत थे और हर साल अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेते थे। हाल ही में उनकी हत्या से सलमान और उनकी टीम को गहरा धक्का लगा है, लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी एहतियात बरतते हुए जारी है।
‘सिकंदर’ में दर्शकों को क्या मिलेगा नया?
सूत्रों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ में दर्शकों को एक नए अंदाज में सलमान खान देखने को मिलेंगे। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का तड़का होगा, जो दर्शकों को सलमान की सुपरहिट फिल्मों की याद दिलाएगा। फिल्म की कहानी पर हालांकि पर्दा अभी बरकरार है, लेकिन ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन और सलमान-रश्मिका की जोड़ी की वजह से दर्शकों के बीच इसे लेकर भारी उत्सुकता है।