KNEWS DESK- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार यानि आज कहा कि उन्होंने अपनी पेंटिंग्स को फैंस तक पहुंचाने के लिए फाइन आर्ट कंपनी आर्टफी से हाथ मिलाया है।
सलमान खान के इस फैसले से अब उनके फैंस फ्रैक्शनल ओनरशिप के जरिए अपने चहेते अभिनेता की पेंटिंग्स के मालिक बन सकते हैं| प्रेस रिलीज के मुताबिक, पहली बार सलमान खान की पेंटिंग्स, जिनमें “यूनिटी वन” और “यूनिटी टू” नाम के प्रसिद्ध डिप्टीच शामिल हैं|
सलमान ने एक बयान में कहा, मैं अपनी पेंटिंग्स को फैंस तक पहुंचाने की इस पहल पर आर्टफी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं| मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि इसके माध्यम से मेरी कला दुनिया भर के लोगों के साथ साझा की जाएगी| आर्टफी “यूनिटी वन” और “यूनिटी टू” को 10,000 हिस्सों में बांटेगा।
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य आर्ट ओनरशिप को ज्यादा सरल बनाना है, जिससे कला प्रेमियों को प्रतिष्ठित कलाकृतियों के साथ जुड़ने का मौका मिले| बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार फिल्म “टाइगर 3” में देखा गया था| वहीं इससे पहले भी एक्टर ने चैरिटी के लिए अपनी पेंटिंग्स की नीलामी की है|