KNEWS DESK – सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं| इन दिनों वे अपनी फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं| इस बीच उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की| एक्टर कुछ साल पहले भारत के कई शहरों में ‘सलमान टॉकीज़’ नाम से अपना थिएटर खोलने वाले थे| लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह काम बीच में ही रुक गया था|
ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे सलमान खान
अब सलमान ने मीडिया से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है| इस सवाल पर कि क्या वे अपने पैशन प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं, सलमान ने कहा- ‘मैं करूंगा, अगले साल तक मैं शुरू कर दूंगा| यह एक लंबा प्रॉसेस है| हम उस पर धीरे-धीरे, लगातार लेकिन जरूर शुरुआत करेंगे|’
छोटे शहरों में थिएटर खोलने का प्लान
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वे अपने खुद के थिएटर्स खोलने की प्लानिंग कर रहे है| रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ये थिएटर्स ग्रामीण इलाकों और शहरों के बाहरी इलाकों में खोले जाएंगे| सलमान ने कहा- ‘हमने उन्हें छोटे शहरों में खोलने की प्लानिंग की थी जहां लोगों की सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं थी| यहां मुंबई जैसे शहरों में नहीं|’
वहीं एक रिपोर्ट में एक्टर ने यह भी कहा गया था कि थिएटर्स में टैक्स फ्री टिकट बेचे जाएंगे और गरीब बच्चों के लिए फ्री होंगे|
वर्कफ्रंट
सलमान खान हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में दिखाई दिए हैं| अब सलमान के पास पाइपलाइन में द बुल, दबंग 4 और किक 2 जैसी फिल्में हैं|