Open Theatre खोलने का प्लान कर रहे हैं सलमान खान, ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भाईजान ने किया खुलासा

KNEWS DESK – सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं| इन दिनों वे अपनी फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं| इस बीच उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की| एक्टर कुछ साल पहले भारत के कई शहरों में ‘सलमान टॉकीज़’ नाम से अपना थिएटर खोलने वाले थे| लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह काम बीच में ही रुक गया था|

Salman Khan To Plan Open Theatre: सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट, ओपन थिएटर  खोलने की तैयारी, गरीब बच्चों के लिए होगी टिकट फ्री

ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे सलमान खान 

अब सलमान ने मीडिया से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है| इस सवाल पर कि क्या वे अपने पैशन प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं, सलमान ने कहा- ‘मैं करूंगा, अगले साल तक मैं शुरू कर दूंगा| यह एक लंबा प्रॉसेस है| हम उस पर धीरे-धीरे, लगातार लेकिन जरूर शुरुआत करेंगे|’

छोटे शहरों में थिएटर खोलने का प्लान

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वे अपने खुद के थिएटर्स खोलने की प्लानिंग कर रहे है| रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ये थिएटर्स ग्रामीण इलाकों और शहरों के बाहरी इलाकों में खोले जाएंगे| सलमान ने कहा- ‘हमने उन्हें छोटे शहरों में खोलने की प्लानिंग की थी जहां लोगों की सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं थी| यहां मुंबई जैसे शहरों में नहीं|’

वहीं एक रिपोर्ट में एक्टर ने यह भी कहा गया था कि थिएटर्स में टैक्स फ्री टिकट बेचे जाएंगे और गरीब बच्चों के लिए फ्री होंगे|

वर्कफ्रंट

सलमान खान हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में दिखाई दिए हैं| अब सलमान के पास पाइपलाइन में द बुल, दबंग 4 और किक 2 जैसी फिल्में हैं|

About Post Author