रियाद में सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से बताया अलग, मचा बवाल

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज सुपरस्टार — सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान — हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 इवेंट में एक साथ नजर आए। इस मंच पर तीनों दिग्गजों को एक साथ देख फैन्स बेहद उत्साहित थे। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान सलमान खान के एक बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

भारतीय सिनेमा की पहुंच पर बोले सलमान खान

इवेंट में सलमान खान ने भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता पर कहा, “आज अगर कोई हिंदी फिल्म यहां रिलीज़ होती है तो वह सुपरहिट हो जाती है। तमिल, तेलुगू या मलयालम फिल्में भी अब सैकड़ों करोड़ का बिजनेस कर रही हैं क्योंकि यहां अलग-अलग देशों के लोग काम करते हैं और भारतीय सिनेमा को पसंद करते हैं।”

https://x.com/bbfr74/status/1979502906295365710

अपनी बात के दौरान सलमान खान ने कहा, “हमारे देश से कई लोग यहां आए हैं| बलूचिस्तान के लोग, अफगानिस्तान के लोग, पाकिस्तान के लोग — सभी यहां काम करते हैं।” सलमान के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया, जबकि कुछ का मानना है कि यह सलमान की जुबान फिसलने की वजह से हुआ होगा।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

एक यूजर बिलाल बलोच ने लिखा, “आखिरकार सलमान खान ने स्वीकार किया कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि शायद यह बात अनजाने में कह दी गई। कुछ फैन्स ने यह भी मजाक में पूछा कि क्या यह बयान उनकी किसी नई फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा है।

गौरतलब है कि भारत-पाक विभाजन के बाद बलूचिस्तान को पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया था, लेकिन वहां लंबे समय से विद्रोह और अलगाव की आवाजें उठती रही हैं। इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी और आर्थिक परियोजनाओं के चलते हालात और जटिल हो गए हैं।