KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज और आइकॉनिक अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और उनका सिनेमा हमेशा जिंदा रहेगा। जल्द ही फैंस उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘इक्कीस’ में देख पाएंगे। यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि न सिर्फ यह धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म है, बल्कि इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
इमोशनल रही ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
29 दिसंबर को फिल्म ‘इक्कीस’ की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। जैसे ही स्क्रीन पर धर्मेंद्र का पोस्टर सामने आया, माहौल भावुक हो गया। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी इस मौके पर मौजूद थे और दोनों ही अपने पिता को याद कर बेहद इमोशनल नजर आए।
धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने भावुक हुए सलमान खान
इस स्क्रीनिंग में सलमान खान भी कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। धर्मेंद्र के साथ सलमान का रिश्ता बेहद खास था और वे उन्हें पिता समान मानते थे। जैसे ही सलमान खान ‘इक्कीस’ के पोस्टर के सामने पहुंचे, उनकी आंखें नम हो गईं। वे कुछ पल तक पोस्टर को देखते रहे, फिर बिना कुछ कहे वहां से चले गए। यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला था।
https://www.instagram.com/reels/DS20y4uCp8J/
गौरतलब है कि धर्मेंद्र का निधन नवंबर 2025 में हुआ था, जिसने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया। इससे पहले बिग बॉस 19 के फिनाले में सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा था, “हमने ही-मैन को खो दिया है। हमने सबसे अद्भुत इंसान को खो दिया। धर्मजी जैसा कोई नहीं हो सकता, उन्होंने जिंदगी किंग-साइज जी।”
अगस्त्य नंदा पर रेखा ने लुटाया प्यार
जहां एक ओर माहौल भावनाओं से भरा था, वहीं स्क्रीनिंग के दौरान एक खूबसूरत पल भी देखने को मिला। दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने फिल्म के डेब्यू स्टार अगस्त्य नंदा पर खूब प्यार बरसाया। उन्होंने अगस्त्य के पोस्टर को किस कर उन्हें आशीर्वाद दिया। रेखा अक्सर नए कलाकारों को प्रोत्साहित करती नजर आती हैं और इस मौके पर भी उन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
क्या है फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी?
फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन सृजितम राघवन ने किया है। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की असाधारण वीरता पर आधारित है। अरुण खेतरपाल को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस दिखाने के लिए सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान दे दिया था। फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
देशभक्ति और जज्बे से भरी यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘इक्कीस’ न सिर्फ एक वीर योद्धा की कहानी है, बल्कि यह धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर दी जाने वाली एक भावनात्मक विदाई भी साबित होगी।