सलमान खान ने जन्मदिन पर Y+ सिक्योरिटी के बीच की साइकिलिंग, फिटनेस देख इम्प्रेस हुए फैंस

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज, 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई भाईजान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। इसी बीच सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Y+ सिक्योरिटी के बीच दिखी भाईजान की फिटनेस

वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान Y+ सिक्योरिटी के कड़े पहरे के बीच साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के आगे-पीछे भारी सुरक्षा मौजूद है, वहीं भाईजान पूरी एनर्जी के साथ साइकिल चलाते दिख रहे हैं। 58 की उम्र में भी सलमान की फिटनेस देखकर फैंस एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं।

https://www.instagram.com/p/DSxVaGsEw_t/

वीडियो में पैपराजी भी सलमान खान को कैमरे में कैद करने के लिए उनके पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पनवेल स्थित सलमान खान के फॉर्महाउस के बाहर का है, जहां वह साइकिलिंग करते हुए नजर आए।

क्यों बढ़ाई गई है सलमान खान की सुरक्षा?

गौरतलब है कि सलमान खान को बीते समय में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन्हीं कारणों से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है। सार्वजनिक जगहों पर सलमान खान को हमेशा भारी सुरक्षा घेरे में देखा जाता है, चाहे वह शूटिंग हो या पर्सनल आउटिंग।

‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी चर्चा में

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *