सलमान खान ने चोट के बावजूद पूरी की ‘सिकंदर’ के गाने बम बम भोले की शूटिंग, फैंस ने की जमकर तारीफ

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच सलमान खान के प्रोफेशनलिज्म और समर्पण का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसने उनके चाहने वालों को और भी ज्यादा प्रभावित कर दिया है। हाल ही में भाईजान ने फिल्म के गाने ‘बम बम भोले’ की शूटिंग पूरी की, लेकिन इस दौरान जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।

चोट के बावजूद नहीं रोकी शूटिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान खान को अपनी पसली पकड़कर दर्द सहते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग को जारी रखा। ‘बम बम भोले’ गाना एक भव्य होली सीन पर आधारित है, जिसमें सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स और एक भव्य सेट शामिल था। इस गाने की एनर्जी और ग्रैंड स्केल को देखते हुए इसमें परफेक्शन की जरूरत थी, और सलमान ने दर्द को नजरअंदाज करते हुए इसे पूरे जोश के साथ पूरा किया।

https://x.com/salmanuniv/status/1899790874260988136

फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने की जमकर तारीफ

सलमान खान का यह समर्पण न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी प्रेरणा बन गया है। सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि भले ही वह तकलीफ में थे, लेकिन उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उन्होंने हर डांस स्टेप को पूरे जोश और दमदार अंदाज में किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस ने उनकी मेहनत और प्रोफेशनलिज्म को सलाम किया।

https://x.com/Freak4Salman/status/1828830871627157537

सलमान खान के इस समर्पण ने उनके प्रशंसकों को भावुक कर दिया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #RespectForSalman और #GetWellSoonSalman जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना है कि यही वजह है कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चहेते सुपरस्टार बने हुए हैं।

ईद पर धमाल मचाने को तैयार ‘सिकंदर’

‘सिकंदर’ इस साल ईद पर रिलीज होने वाली सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसे मशहूर निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में सलमान एक दमदार अवतार में नजर आएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.