लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘जितनी उम्र ऊपर वाले ने लिखी है’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 30 मार्च, रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘सिकंदर’ से जुड़ी खास बातें

फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म के जरिए सलमान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है।

फिल्म के टीजर और ट्रेलर में सलमान का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है। उनके दमदार डायलॉग्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।

सलमान खान पर मिल रही धमकियों को लेकर क्या बोले?

फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इन धमकियों से डर लगता है? इसके जवाब में सलमान ने कहा, भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र ऊपर वाले ने लिखी है, उतनी ही होगी। बस यही है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन हर समय इतने सुरक्षा गार्ड्स के साथ रहना उनके लिए आसान नहीं होता।

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना

पिछले साल अप्रैल 2024 में सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस की जांच में पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया और उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई। अब उनके साथ हमेशा सशस्त्र कमांडो और स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद रहते हैं।

जुलाई में दर्ज कराया बयान

हमले के कुछ महीनों बाद, जुलाई 2024 में सलमान खान ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें मारने की साजिश रच रहा था। उन्होंने अपने बयान में बताया, सुबह 4:55 बजे, मेरे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने मेरे घर की बालकनी पर फायरिंग की। इससे पहले भी मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला करने की कोशिश हो चुकी है।

इस हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और मजबूत कर दी। अब उनके पास Y+ सिक्योरिटी है, जिसमें विशेष प्रशिक्षित कमांडो तैनात हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.