KNEWS DESK – सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ बड़े पर्दे पर एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रोमांस और एक्शन के तड़के से सजी इस स्पाई-थ्रिलर ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी थी और सलमान-कैटरीना की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया था।
जब बनी थी बॉक्स ऑफिस की शेरनी
फिल्म ने पहले ही दिन ₹32.9 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की थी। एक हफ्ते में इसका नेट कलेक्शन ₹154 करोड़ तक पहुंच गया और कुल मिलाकर भारत में इसने ₹198.75 करोड़ कमाए। वहीं विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग ₹320 करोड़ तक पहुंच गया था। यह फिल्म उस दौर में सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही।
अब खबर है कि ‘एक था टाइगर’ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। इस कदम का मकसद पुरानी पीढ़ी को उस रोमांचक अनुभव की याद दिलाना और नई पीढ़ी को यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने का मौका देना है। हालांकि, अभी इसकी री-रिलीज की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।
सलमान-कैटरीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी
फिल्म की सफलता का बड़ा कारण सलमान और कैटरीना की जोड़ी भी रही। दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांधकर रखा और इसके बाद यह जोड़ी कई बार बड़े पर्दे पर नजर आई। ‘टाइगर जिंदा है’, ‘युवराज’, ‘हेलो’ जैसी फिल्मों में भी दोनों ने साथ काम किया और खूब सराहे गए।