‘सैयारा’ का सितारा IMDb पर भी चमका… अहान पांडे बने नंबर 1 सेलेब्रिटी, मोहित सूरी और अनीत पड्डा भी टॉप 3 में शामिल

KNEWS DESK – सैयारा की सुनामी सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही—अब इसका असर IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी लिस्ट में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और अहान पांडे व अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म 6 दिन में 153 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसके टाइटल ट्रैक से लेकर स्टारकास्ट तक, सबकुछ ट्रेंडिंग में बना हुआ है।

IMDb की टॉप सेलिब्रिटी लिस्ट में ‘सैयारा’ का दबदबा

IMDb की ताज़ा पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी लिस्ट में ‘सैयारा’ ने बाज़ी मार ली है। यह लिस्ट फैंस की ऑनलाइन गतिविधियों और सर्च डेटा के आधार पर तैयार की जाती है। ऐसे में इस हफ्ते फैंस ने अपनी पसंद ज़ाहिर कर दी है—अहान पांडे इस लिस्ट में नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

मोहित सूरी और अनीत पड्डा को भी मिली ऊंची रैंकिंग

इस लिस्ट में ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी नंबर 2 पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्म को एक इमोशनल और म्यूजिकल मास्टरपीस में बदला, बल्कि अपने निर्देशन से फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा तीसरे स्थान पर हैं और उनके अभिनय को भी दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है।

https://x.com/IMDb_in/status/1948264315888542061

पहली ही फिल्म से टॉप पर पहुंचे सितारे

अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों के लिए ‘सैयारा’ डेब्यू फिल्म है और ऐसे में IMDb की लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। महज एक फिल्म से इन दोनों ने इंडस्ट्री के स्थापित स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है, जो कि उनके लिए एक करियर-बूस्टर साबित हो सकता है।

फिल्म की कहानी, म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और स्टारकास्ट—हर पहलू में ‘सैयारा’ ने दर्शकों को जोड़े रखा है। टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, थिएटर से फैंस के रिएक्शन वीडियो सामने आ रहे हैं और हर ओर बस सैयारा फीवर छाया हुआ है।