सैयामी खेर ने फिर रचा इतिहास, दूसरी बार आयरनमैन ट्रायथलॉन में लेंगी हिस्सा

KNEWS DESK –  बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो अपनी फिटनेस और एथलेटिक क्षमताओं से नई मिसाल कायम कर रही हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सैयामी खेर, जिन्होंने एक बार फिर आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। 32 साल की उम्र में दूसरी बार इस चुनौतीपूर्ण रेस में भाग लेने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं।

आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए तैयार

सैयामी खेर ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘रे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, और फिर 2016 में ‘मिर्ज्या’ से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन वह सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि खेलों में भी अपना जलवा बिखेरा। अब सैयामी आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह प्रतिष्ठित ट्रायथलॉन जुलाई 2024 में आयोजित किया जाएगा।

क्या है आयरनमैन ट्रायथलॉन?

आयरनमैन ट्रायथलॉन वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक लंबी दूरी की रेस होती है, जिसमें प्रतिभागियों को तीन चरण पूरे करने होते हैं—
✔ 2.4 मील (3.86 किमी) तैराकी
✔ 112 मील (180.2 किमी) साइकिलिंग
✔ 26.2 मील (42.2 किमी) मैराथन दौड़

कुल मिलाकर यह 140.6 मील (226.3 किमी) की दूरी होती है, जिसे 17 घंटे की समय सीमा में पूरा करना होता है। प्रत्येक चरण के लिए एक कट-ऑफ टाइम निर्धारित होता है, जिसे पूरा करना अनिवार्य होता है। सैयामी खेर ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रचा था। उन्होंने न केवल खुद को बल्कि भारत को भी इस प्रतिस्पर्धा में गौरवान्वित किया।

खेलों में गहरी रुचि

सैयामी खेर सिर्फ आयरनमैन ट्रायथलॉन ही नहीं, बल्कि कई अन्य खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह
✔ क्रिकेट में गहरी रुचि रखती हैं और महिला क्रिकेट को प्रमोट करने में भी आगे रही हैं।
✔ उन्होंने मैराथन और ट्रैक रेसिंग में भी भाग लिया है।
✔ साइकिलिंग और तैराकी में भी पारंगत हैं।

फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही सराहना

सैयामी के इस कदम की सराहना फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस द्वारा की जा रही है। कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं और उनकी हिम्मत और फिटनेस के प्रति जुनून को सलाम किया है।

आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर सैयामी कहती हैं, मेरे लिए यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि खुद को चुनौती देने का मौका है। मैं हमेशा से फिटनेस और खेलों को लेकर जुनूनी रही हूं, और इस प्रतियोगिता ने मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर दिया है।

About Post Author