KNEWS DESK – बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने तहलका मचा रखा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने महज 10 दिनों में जो कारनामा कर दिखाया है, वो कई सुपरस्टार्स के लिए भी सपना बन चुका है। फिल्म ने अब तक 248.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह हिंदी सिनेमा की 26वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है।
डंकी, सिंघम अगेन, उरी को पछाड़ा
‘सैयारा’ ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ (227 करोड़), अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (247.86 करोड़), और विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (244.14 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, इसने ‘दृश्यम 2’, ‘द केरला स्टोरी’ और ‘कृष 3’ जैसी फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस की रेस में मात दे दी है।
शानदार शुरुआत, तूफानी कमाई
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया। दूसरे दिन ये आंकड़ा 26 करोड़, और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जिससे ये ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल हो गई।
‘सैयारा’ की सफलता का सबसे बड़ा कारण है इसकी इमोशनल लेकिन थ्रिल से भरी कहानी, जिसे मोहित सूरी ने अपने सिग्नेचर म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर से और भी पावरफुल बना दिया है। फिल्म का हर गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
नई स्टार जोड़ी ने किया कमाल
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपने पहले ही फिल्म में ऐसी छाप छोड़ी है, जिससे यह साफ है कि ये दोनों आने वाले समय में बड़े सितारे बन सकते हैं। इनकी कैमिस्ट्री, फ्रेशनेस और स्क्रीन प्रजेंस दर्शकों को काफी पसंद आई है।
फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘सैयारा’ जल्द ही हिंदी सिनेमा की टॉप 25 सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह बना लेगी। अगर इसी तरह दर्शकों का प्यार बना रहा, तो ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है।