दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, ‘ट्रैजेडी किंग’ के याद किए अनसुने पल

KNEWS DESK – सिनेमा जगत के ‘ट्रैजेडी किंग’ कहे जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार की आज 103वीं जयंती है। अपने आकर्षक अंदाज़ और दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले दिलीप कुमार ने दशकों तक सिनेमा पर राज किया और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी कई बार सुर्खियों में रहे। 7 जुलाई 2021 को वर्सेटाइल एक्टर का निधन हुआ।

उनकी जयंती पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया और उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया।

सायरा बानो का इमोशनल नोट

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार के साथ एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय यूसुफ साहब, हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक अजीब हलचल होती है। उन सभी पलों की याद, जब मैंने आपको सिर्फ दुनिया के लिए कलाकार के रूप में नहीं, बल्कि सबसे बेहतरीन इंसान के रूप में देखा। लोग अक्सर आपके बारे में एक संस्था और असाधारण व्यक्तित्व की बात करते हैं, और वो सही भी है, लेकिन मैंने आपके कुछ अनसुने करिश्मे भी देखे हैं।”

https://www.instagram.com/p/DSHeLUfjB2-/

उन्होंने आगे लिखा, “जिस तरह आप हर भूमिका के लिए तैयारी करते थे, अपनी चुप्पी में सांस लेते हुए, हर किरदार में पूरी तरह घुल-मिल जाते थे… यहाँ तक कि मैं, जो आपको सबसे अच्छी तरह जानती थी, मैं भी उस परफॉर्मेंस के पीछे छिपे इंसान को खोजने लगती थी। आपका समर्पण हमेशा आपकी कला और प्रशंसकों के लिए एक पवित्र तोहफा है।”

सायरा ने पोस्ट के साथ तीन पुराने वीडियो क्लिप भी शेयर किए। एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। वीडियो जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार को सबसे खूबसूरत बताते हुए कहा, “मेरी मोहब्बत हम दोनों के लिए काफी है।” तीसरे वीडियो में सायरा दिलीप कुमार के गुस्से और उनकी पर्सनालिटी के अनजाने पहलुओं के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

    दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी

    सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी। उस समय सायरा केवल 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा इंडस्ट्री में नई आई थीं, वहीं दिलीप कुमार पहले से ही बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे। उनकी लव स्टोरी ने भी कई बार सुर्खियां बटोरीं और आज भी फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *