KNEWS DESK- अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| हाल ही में सद्गुरु ने अक्षय की ये फिल्म देखी| सद्गुरु ने ट्विटर के जरिए फिल्म को अच्छा करार देते हुए अपनी राय भी दी है|
सद्गुरु ने A सर्टिफिकेट के बारे बताते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ए सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए| ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है| ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा, जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा|
आपको बता दें कि अक्षय कुमार सद्गुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे| ऐसे में उन्होंने सद्गुरु को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी| ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु ने ट्विट के जरिए अक्षय कुमार की खूब तारीफें की|
सद्गुरु ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नमस्कार अक्षय कुमार ईशा योग केंद्र में आपका आना और आपकी फिल्म ओह माय गॉड 2 के बारे में सीखना अपने आप में काफी बढ़िया एक्सपीरियंस रहा| ये फिल्म यंग लोगों को कुछ अच्छी सीख देती है| फिल्म बताती है कि अपने आप को खुद हैंडल करना चाहिए| ये शिक्षा देती है कि सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर ही नहीं बल्कि शरीर, दिमाग और भावना पर अपना खुद का नियंत्रण होना चाहिए|