महाकुंभ से प्रकाश राज की वायरल तस्वीर पर बवाल, एक्टर ने बताया फर्जी

KNEWS DESK –  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस बीच एक्टर प्रकाश राज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें संगम में स्नान करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, एक्टर ने इस तस्वीर को फर्जी करार देते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

एक्टर ने जताई नाराजगी

प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि यह AI जनरेटेड है और इसे जानबूझकर गलत मंशा से फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

https://x.com/prakashraaj/status/1884246483207348576

फेक न्यूज़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एक्टर ने लिखा, “ये बेहद शर्मनाक है कि लोग महाकुंभ के दौरान इस तरह की झूठी तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। फेक न्यूज फैलाने वालों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।” उन्होंने इस हरकत को कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स की चाल बताया और कहा कि अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वर्कफ्रंट

बात करें वर्कफ्रंट की तो प्रकाश राज ‘सिंघम’, ‘देवरा’, ‘गुडाचारी 2’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने मुखर विचारों और बेबाक बयानों की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने फर्जी खबरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर इसका करारा जवाब दिया है।

About Post Author