KNEWS DESK – दिवाली का मौका और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की रिलीज, यह दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ रिलीज हुईं, और इनकी जबरदस्त टक्कर ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। दोनों फिल्मों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कौन किससे आगे निकला, आइए जानते हैं।
भूल भुलैया 3
‘भूल भुलैया 3’ में एक बार फिर से कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के रूप में अपने फैंस को हंसाने और डराने का काम किया है। 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त के रूप में इस फिल्म में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के रोल में नजर आईं, साथ ही माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों ने भी अपनी भूमिकाओं से फिल्म में चार चांद लगाए। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण है।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3’ ने अपने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, उम्मीदें इससे कुछ अधिक थीं, लेकिन अभी वीकेंड बाकी है, इसलिए फिल्म का प्रदर्शन आगे और बेहतर होने की संभावना है।
सिंघम अगेन
वहीं, दूसरी ओर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की महाकथा को आगे बढ़ाया है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे नजर आए। फिल्म में अजय एक बार फिर ‘सिंघम’ के रूप में लौटे हैं, जबकि अक्षय ‘सूर्यवंशी’, रणवीर ‘सिम्बा’, और दीपिका ‘लेडी सिंघम’ के रूप में एक्शन करते दिखे। अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है।
पहले दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए 43.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘भूल भुलैया 3’ से करीब 8 करोड़ रुपये अधिक है। इस शानदार शुरुआत के साथ अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाई है।