KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। बीते साल ‘भूल भुलैया 3’ से धमाल मचाने के बाद, इस साल भी दीवाली पर उनकी एक बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसका रोमांटिक टीजर शनिवार को रिलीज कर दिया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रॉकस्टार लुक में दिखे कार्तिक आर्यन
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। टीजर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं, कार्तिक का नया लुक भी खूब चर्चा में है।
शनिवार को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला लुक शेयर किया। वीडियो की शुरुआत स्टेज पर एक बड़े कॉन्सर्ट के सीन से होती है, जहां कार्तिक गिटार बजाते हुए परफॉर्म कर रहे हैं। उनका भारी दाढ़ी, लंबे बाल और इंटेंस एक्सप्रेशन फैंस को ‘रॉकस्टार’ फिल्म की याद दिला रहा है। टीजर में कार्तिक ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ गाना गाते नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
‘आशिकी 3’ होने का दावा कर रहे फैंस
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म का नाम नहीं बताया है, लेकिन टीजर देखने के बाद फैंस का मानना है कि यह फिल्म ‘आशिकी 3’ हो सकती है। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं, जो इससे पहले कई हिट म्यूजिकल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म के संगीत की बात करें तो इसे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है। प्रीतम और अनुराग बसु की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, ऐसे में इस फिल्म के गाने भी काफी खास होने वाले हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी।
फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
टीजर के रिलीज होते ही फैंस ने कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी को खूब सराहा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि वे इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते।