KNEWS DESK- फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लंबे समय बाद साथ नजर आये हैं। आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट करने वाले करण जौहर ने भी सात साल बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है। ऐसे में पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई वो भी बताते हैं-
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर नजर आई है। इससे पहले ये दोनों ‘गली बॉय’ में भी नजर आए थे। फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है।
पहले दिन की इतनी कमाई
करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से सात साल बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है। ऐसे में इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज था। अब जब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फाइनली सिनेमाघरों में पहुंच गई है तो इसे देखने के लिए पहले दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ी। इसी के साथ फिल्म की शुरुआत ठीक रही है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं।
160 करोड़ के बजट में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक कमाई की है लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म शनिवार और रविवार की छुट्टी पर शानदार कलेक्शन कर सकती है। फिलहाल देखे वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म का रिजल्ट कैसा रहता है।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani hits double digits on Day 1… Day 1 biz is clearly lopsided… The contribution from major centres [mainly multiplexes] is good, but Tier 2 and Tier 3 centres did not perform to optimum capacity… Fri ₹ 11.10 cr. #India biz.#RRKPK needs to witness… pic.twitter.com/0YESqdpQt9
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2023
फिल्म की कहानी की बात करें तो एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग-अलग है लेकिन ये प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि शादी करने के लिए इन्हें कई पापड़ बेलने पड़ते हैं। फिल्म में जहां रणवीर सिंह ने एक तेज तर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा की भूमिका निभाई है वहीं आलिया भट्ट एक बंगाली टीवी पत्रकार रानी चटर्जी की भूमिका में हैं।