आरजे महविश ने होली की तस्वीरें की शेयर, चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने यूजर्स की खास डिमांड

KNEWS DESK – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद से ही आरजे महविश लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के इस हाई-वोल्टेज मैच के दौरान वह भारतीय क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल के साथ नजर आई थीं, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब महविश की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।

महविश की होली पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

होली के रंग अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और हर कोई अपने जश्न की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहा है। इस बीच आरजे महविश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह व्हाइट सूट पहने नजर आ रही हैं, जबकि उनके हाथों पर स्काई ब्लू रंग लगा हुआ है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में फैंस से पूछा, कैसी गई होली सबकी? सब अपनी फोटो भेजो, देखूं कैसे लग रहे थे?

Rj Mahvash

महविश ने अपनी तस्वीरों के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, हर दिन रंग बदलने वालों को भी हैप्पी होली! उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ फिर से उनका नाम चहल से जोड़ने लगे।

यूजर्स के मज़ेदार रिएक्शन

महविश की होली पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में फैंस ने कई दिलचस्प कमेंट्स किए।  एक यूजर ने लिखा, यूजी कहां हैं? दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, आप चहल से शादी कर लो! वहीं एक और फैन ने पूछा, क्या इस बार चहल के साथ होली नहीं खेली? इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उन्हें ‘यूजी की गर्लफ्रेंड’ तक कहना शुरू कर दिया। हालांकि, महविश और चहल दोनों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पहले भी खारिज कर चुकी हैं अफवाहें

यह पहली बार नहीं है जब महविश और चहल को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। जब पहली बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया था, तब महविश ने इन खबरों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस को उनकी जोड़ी काफी दिलचस्प लगती है, इसलिए हर बार किसी न किसी वजह से उनका नाम जोड़ा जाता रहता है।

Rj Mahvash

About Post Author