युजवेंद्र चहल को लेकर आरजे महवश ने किया रिएक्ट, कहा – ‘वो बहुत केयरिंग…’

KNEWS DESK –  भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है आरजे महवश का एक ताज़ा बयान, जिसने एक बार फिर दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है। हालाँकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक-दूसरे के प्रति प्यार और सराहना जताने वाले इनके बयानों से फैंस बार-बार कयास लगाते रहे हैं।

अस्पताल से दिया खास बयान

डेंगू से जूझ रहीं आरजे महवश इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने हेल्थ अपडेट्स देती रहती हैं। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि युजवेंद्र चहल की ऐसी कौन सी चीज है, जिसे वह पाना चाहेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, उनकी अच्छाई और उनका स्वभाव।” महवश ने आगे कहा, वह एक महान और सबसे ज्यादा केयर करने वाले इंसान हैं। वह हमेशा अपने लोगों के लिए मौजूद रहते हैं। इसलिए मैं उनका स्वभाव चुराना चाहूंगी।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं, कुछ और भी है।

IPL मैच में भी दिखा खास बॉन्ड

इससे पहले IPL 2025 के एक मुकाबले के दौरान, जब PBKS ने CSK को हराया था, तब महवश ने चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां आपके लिए हैं चहल।” इस पोस्ट पर खुद चहल ने भी जवाब दिया था|आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए शुक्रिया।” इस बातचीत को लेकर भी फैंस ने दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठाए थे।

क्या वाकई कुछ चल रहा है?

चहल और महवश के बीच की नज़दीकियां और एक-दूसरे के लिए सार्वजनिक सराहना ने कई बार उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ाई हैं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन महवश के ताज़ा बयान के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ तो है”