आरजे महवश ने लंदन को बताया ‘UK का चांदनी चौक’, हल्की सी टक्कर में हाथ से चोरी हुआ ब्रेसलेट

KNEWS DESK – मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर आरजे महवश एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली महवश ने हाल ही में लंदन से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो चहल की तस्वीरों के साथ मेल खा रही थीं। फैंस को इस बात का अंदाज़ा हो गया कि ये रूमर्ड कपल एक साथ लंदन में छुट्टियां मना रहा है। लेकिन इन सबके बीच महवश का लंदन पर दिया गया बयान इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है।

लंदन को बताया “चांदनी चौक”

आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“सच में, लंदन UK का चांदनी चौक है। पैर रखने की जगह नहीं है। जितनी भीड़ उतना ही कूड़ा। ऊपर से यहां इतने चोर हैं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आमतौर पर जहां सेलेब्स लंदन को अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन बताते हैं, वहीं महवश ने इस शहर की तुलना सीधे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक से कर डाली।

RJ Mahvash

महवश ने लंदन में अपने साथ हुई चोरी की घटना का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि एक हल्की सी टक्कर में कोई उनका ब्रेसलेट हाथ से उतारकर ले गया। इस मजेदार घटना को उन्होंने चुटकी लेते हुए साझा किया – “मेरे हाथ से ब्रेसलेट उतार ले गया और ऐसा बस एक बार छोटा सा टकराया बस और ब्रेसलेट गायब। मैंने भी सोचा जाने दो यार 220 का ही था, पर कसम से मेरे टिकट के पैसे वापस दो।”

चोर को भी लगेगा झटका!

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका ब्रेसलेट महंगा नहीं था। कीमत सुनकर चोर को भी झटका लग सकता है, क्योंकि जिस चीज को उसने कीमती समझकर चुराया, वह केवल ₹220 का निकला। इस मजाकिया अंदाज में कही गई बात ने महवश के फैंस को खूब हंसाया।

आरजे महवश अक्सर अपने फनी कंटेंट, तीखे बयान और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। उनकी यह खासियत है कि वो सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं, फिर चाहे वो ट्रोलिंग हो या कोई पर्सनल एक्सपीरियंस। फिलहाल, उनके लंदन वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है—कुछ यूज़र्स इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे लंदन की छवि खराब करने वाला बयान कह रहे हैं।