जेनेलिया डिसूजा के 38वें बर्थडे पर रितेश देशमुख ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- ‘तुम मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत कहानी हो’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज (5 अगस्त) अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला नोट लिखा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। रितेश ने कुछ अनदेखी फैमिली फोटोज़ शेयर करते हुए जेनेलिया को उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत बताया है।

“हैप्पी बर्थडे मेरी बाइको…”

रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट की शुरुआत बड़े ही प्यार से की। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी बाइको, मेरे प्यार… आज सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन नहीं है, बल्कि ये उस खुशनसीबी का रिमाइंडर है कि मैं तुम्हारे साथ जिंदगी बिता रहा हूं।”

https://www.instagram.com/p/DM9VKqXyAZ7/?

पोस्ट में रितेश ने जेनेलिया को एक ऐसी महिला बताया जो न सिर्फ उनकी जिंदगी में हंसी लेकर आती हैं, बल्कि एक बेहतरीन मां, एक समझदार बेटी और सच्ची दोस्त भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेनेलिया परिवार के हर सदस्य की ताकत हैं, जो हमेशा थकने के बावजूद सभी को खुश रखने की कोशिश करती हैं।

जेनेलिया के लिए रितेश का प्यार

रितेश ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि जेनेलिया हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं, चाहे जो भी हो। “तुम मुझे चिढ़ाती हो, मेरी टांग खींचती हो, दोस्तों के सामने मेरी कहानियां सुनाती हो… लेकिन मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहता। क्योंकि यही सब तुम्हें ‘तुम’ बनाता है। और तुम मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर हो।”

रितेश ने यह भी माना कि जेनेलिया ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने लिखा, “तुम वो इंस्पिरेशन हो जिसकी वजह से मैं वो बन सका जो तुम्हारे लायक है। भगवान ने मुझे तुमसे मिलाकर मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत किस्सा जोड़ दिया है।”

फैन्स हुए इमोशनल

रितेश देशमुख की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फैंस इस कपल की बॉन्डिंग और सच्चे प्यार की मिसाल दे रहे हैं। कई सेलेब्स और फैन्स ने कमेंट कर रितेश के शब्दों की तारीफ की और जेनेलिया को जन्मदिन की बधाइयां दीं।