KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ और नए पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। अपने इस प्लेटफॉर्म पर वह सिर्फ मेहमानों से बातचीत ही नहीं करतीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और विचारों को भी खुलकर सामने रखती हैं। हाल ही में जारी नए एपिसोड में उनकी गेस्ट थीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी, जहां रिया ने एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे एग फ्रीजिंग पर खुलकर बात की।

33 की उम्र में एग फ्रीजिंग का फैसला
बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि वह 33 साल की उम्र में एग फ्रीजिंग करवाने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने के लिए एक गायनेकोलॉजिस्ट से भी मुलाकात की है।
रिया ने कहा, “मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीजिंग के लिए एक गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं इस बारे में सोच रही हूं.”आज के समय में कई महिलाएं करियर या व्यक्तिगत वजहों से एग फ्रीजिंग का विकल्प चुन रही हैं, और रिया भी इसे उसी नजरिए से देखती हैं।
रिया ने बताया कि वह अपने जीवन के एक ऐसे मोड़ पर हैं जहां उनका बॉडी क्लॉक बच्चे पैदा करने का संकेत देता है। लेकिन उनका मन और प्राथमिकताएं कुछ और कहती हैं। “मन कहता है कि आपका पहले से ही एक बच्चा है – आपका ब्रांड, आपका बिजनेस, आपके सपने। अभी उन बच्चों को संभालने की जरूरत है, न कि असली वाले को।”
वह एग फ्रीजिंग के बारे में किसी रोमांटिक या भावुक नजरिए से नहीं सोचतीं। उनके लिए यह एक प्रैक्टिकल निर्णय है, जिससे वह भविष्य में मातृत्व का विकल्प खुला रख सकेंगी।
“शादी और घर बसाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं”
रिया ने साफ कहा कि वह इस समय शादी, कमिटमेंट, या घर बसाने के लिए तैयार नहीं हैं। उनकी प्राथमिकता अभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ है। उन्होंने कहा कि 20 और 30 की उम्र में उनके कई दोस्तों ने एग फ्रीजिंग का विकल्प चुना था और अब उन्हें यह आइडिया काफी समझदारी भरा लगता है।
करियर पहले, परिवार बाद में
रिया ने यह भी बताया कि जब वह 25 साल की थीं, तब उनका मानना था कि परिवार शुरू करने से पहले उन्हें अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करना है। आज भी वह उसी सोच पर कायम हैं।
उनका मानना है कि महिलाओं को अपनी जिंदगी और करियर के बीच संतुलन बनाने के लिए उपलब्ध सभी विकल्पों के बारे में जागरूक होना चाहिए और एग फ्रीजिंग उनमें से एक है।