रिपब्लिक डे स्पेशल: ‘बॉर्डर 2’ के अर्ली मॉर्निंग से लेट नाइट तक बढ़े शोज, थिएटर्स में हिट का खुमार

KNEWS DESK – 23 जनवरी को रिलीज हुई मल्टी-स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया है। फिल्म की शुरुआत शानदार रही और रिलीज के कुछ ही दिनों में इसका क्रेज बढ़ गया है। इसी कारण से थिएटर मालिकों ने अब फिल्म के शो का शेड्यूल बदलकर अर्ली मॉर्निंग और लेट नाइट तक बढ़ा दिया है।

थिएटर शोज का नया शेड्यूल

अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्टेड इस वॉर ड्रामा फिल्म की मांग को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने अब इसके शो बढ़ा दिए हैं। अब दर्शक सुबह 7 बजे से लेकर रात 3 बजे तक फिल्म का आनंद ले सकते हैं। मूवीमैक्स सिनेमाघरों ने रात 1:20 बजे से 3:00 बजे तक के लेट-नाइट शो जोड़े हैं। मुंबई के पीवीआर संगम (अंधेरी ईस्ट) में रात 1:55 बजे का नया शो शुरू किया गया, जबकि भायंदर के एक थिएटर में सुबह 7:00 बजे से फिल्म देखने का इंतजाम किया गया है। ये शोज केवल वीकेंड तक ही नहीं, बल्कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भी जारी रहेंगे, ताकि छुट्टी का पूरा फायदा दर्शक फिल्म देखकर उठा सकें।

फिल्म की शानदार शुरुआत

‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर शानदार ओपनिंग की। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और ऑपरेशन चंगेज़ खान के जवाब में भारत की त्रि-फ्रंट कार्रवाई पर आधारित है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसी बड़ी स्टारकास्ट फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आ रही है।

29 साल बाद रिलीज हुए इस सीक्वल ने न सिर्फ पुराने फैंस को आकर्षित किया, बल्कि नए दर्शकों को भी अपनी ओर खींचा है। गणतंत्र दिवस और वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म की बढ़ती मांग ने सिनेमाघरों में शोज बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *