भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, वीडियो देखकर फैन्स हुए हैरान

KNEWS DESK –  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में आम लोगों के साथ फिल्मी सितारे और नामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी महाकुंभ का दौरा किया।

रेमो ने भेष बदलकर एक आम भक्त की तरह महाकुंभ में हिस्सा लिया, जिसे उनके फैंस पहचान भी नहीं सके। उन्होंने काले कपड़े, कंधे पर बैग और काले शॉल से अपना चेहरा ढक रखा था। रेमो ने अपने इस अनोखे अनुभव की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह संगम में डुबकी लगाते, घाट पर ध्यान करते और भीड़ में पैदल चलते नजर आ रहे हैं।

रेमो ने महाकुंभ में किसी भी विशेष या VIP ट्रीटमेंट का सहारा नहीं लिया और पूरी सादगी से अपनी पत्नी के साथ इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने नाव में बैठकर संगम का नज़ारा भी दिखाया और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।

वीडियो के कैप्शन में रेमो ने हाथ जोड़ने वाले और लाल दिल के इमोजी के साथ महाकुंभ के कुछ हैशटैग भी जोड़े हैं। उनकी इस सादगी और भक्ति की प्रशंसा करते हुए फैंस ने दिल खोलकर तारीफ की। एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने लिखा, “आपकी ये साइड देखकर बहुत खुशी हुई, रेमो सर।” 26 जनवरी को महाकुंभ का 14वां दिन था, और इस पवित्र आयोजन में रेमो ने अपने अनुभव से सभी का दिल जीत लिया।

About Post Author