‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म, कंगना रनौत की फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

KNEWS DESK- एक्ट्रेस -सांसद कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है| वहीं अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट शेयर कर दी है|

‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का ऐलान कंगना रनौत द्वारा 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद की गई है| इस ऐतिहासिक राजनीतिक ड्रामा की रिलीज में कई बार देरी हुई है| पहले इसे 24 नवंबर, 2023 को रिलीज़ किया जाना था| बता दें कि ‘इमरजेंसी’ की मुख्य अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशक और निर्माता कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म बनाने के लिए विलियम शेक्सपियर के नाटक द ट्रेजेडी ऑफ़ मैकबेथ से प्रेरणा ली|

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना ने एक बयान में कहा, मैं विलियम शेक्सपियर के ‘मैकबेथ’ से गहराई से प्रेरित हूं, आपातकाल का सार वह विनाश है, जो तब होता है जब महत्वाकांक्षा नैतिक बाधाओं से अनियंत्रित हो जाती है| यह निस्संदेह भारतीय लोकतंत्र का सबसे सनसनीखेज अध्याय है और मैं 6 सितंबर 2024 को दुनिया भर में इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं| एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा कि वह स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए अपनी फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज की घोषणा कर रही हैं।

बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं| इसका निर्माण जी स्टूडियो और रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है|

About Post Author