अक्षय कुमार की ‘Kesari 2’ की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर इतिहास के पन्नों से जुड़ी एक शानदार कहानी लेकर आ रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म केसरी का दूसरा पार्ट ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ के नाम से अगले साल रिलीज होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म केसरी चैप्टर 2 एक वकील और स्वतंत्रता सेनानी सी. शंकरन नायर की कहानी पर आधारित है। 1920 के दशक में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद, उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी। यह कहानी उस कानूनी लड़ाई की दास्तां होगी, जिसमें शंकरन नायर ने ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में चुनौती दी थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को देशभक्ति की भावना से भर देगी।

रिलीज डेट और कास्ट

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, करण जौहर और अक्षय कुमार की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में होंगे। जहां अक्षय देशभक्ति से भरे रोल में नजर आएंगे, वहीं आर माधवन और अनन्या पांडे का किरदार क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

fallback

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार इस साल कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुई स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इसके अलावा वह हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे। हालांकि, इन फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।