रेखा ने ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन के नाती पर लुटाया प्यार, अगस्त्य नंदा की फोटो को किया Kiss

KNEWS DESK – श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म कई मायनों में बेहद खास है। एक तरफ जहां यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, वहीं दूसरी ओर इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। रिलीज से पहले बीती शाम फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं दिग्गज अभिनेत्री रेखा।

गोल्डन साड़ी में रेखा ने चुरा लिया दिल

‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में जैसे ही रेखा ने रेड कार्पेट पर कदम रखा, वहां मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। गोल्डन साड़ी में सजी रेखा बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं। उनका रॉयल अंदाज और आत्मविश्वास भरी चाल देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए। उनकी ग्रैंड एंट्री ने प्रीमियर को और भी खास बना दिया।

धर्मेंद्र को नमन, अगस्त्य नंदा पर लुटाया प्यार

रेड कार्पेट पर पहुंचते ही रेखा ने सबसे पहले फिल्म के पोस्टर में नजर आ रहे धर्मेंद्र की तस्वीर को नमन किया। उन्होंने हाथ जोड़कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी, जिससे माहौल भावुक हो गया। इसके बाद रेखा की नजर पोस्टर में मौजूद अगस्त्य नंदा पर पड़ी। वह खुद को रोक नहीं पाईं और प्यार से अगस्त्य की तस्वीर को चूम लिया।

https://www.instagram.com/p/DS3r5RTiTPG/

इस पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रेखा का अपनापन और स्नेह साफ नजर आ रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इस पल को बॉलीवुड का सबसे दिल छू लेने वाला मोमेंट बता रहे हैं।

वीरता की कहानी है ‘इक्कीस’

फिल्म ‘इक्कीस’ एक बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की असाधारण बहादुरी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित किए जाने वाले योद्धा थे। फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। यह कहानी साहस, देशभक्ति और बलिदान की भावना को दर्शाती है।

फिल्म में जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। धर्मेंद्र की मौजूदगी इस फिल्म को और भी भावनात्मक और ऐतिहासिक बना देती है।

‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रही है। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति, भावनाओं और नए चेहरों से सजी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने का दम रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *