KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार ने भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के बीच हुई एक मुलाकात की हो रही है।
रेखा और अगस्त्य की प्यारी मुलाकात
कार्यक्रम के दौरान जब रेखा ने श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा को देखा, तो वह उन्हें देखकर बेहद खुश हो गईं। अगस्त्य ने शालीनता से रेखा को नमस्ते किया, जिस पर रेखा ने उन्हें सीने से लगा लिया। यह पल इतना भावुक और खास था कि वहां मौजूद हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके बाद रेखा ने अगस्त्य को प्यार से दुलार किया और उन्होंने भी विनम्रता से रेखा को हाथ जोड़कर सम्मान दिया।
वायरल हुआ वीडियो
इस खास पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और रेखा की सरलता और स्नेह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रेखा जी का यह अंदाज हमेशा दिल को छू लेता है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “अगस्त्य का रेखा जी के प्रति आदर देखना दिल को खुशी देता है।”
जयंती समारोह में पहुंचे कई दिग्गज
राज कपूर की 100वीं जयंती का यह कार्यक्रम बॉलीवुड की एक बड़ी मुलाकात का गवाह बना। इसमें कपूर परिवार के सदस्य, जैसे रणधीर कपूर, करीना कपूर खान, और करिश्मा कपूर, के साथ-साथ संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, और अनु मलिक जैसे दिग्गज शामिल हुए।
राज कपूर की फिल्मों का महोत्सव
राज कपूर की जन्मशती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में उनकी 10 क्लासिक फिल्मों को देशभर के 40 शहरों में पीवीआर और आईनॉक्स थिएटरों में दिखाया जा रहा है। इन फिल्मों में ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, और ‘बॉबी’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इससे पहले, उनकी पांच लोकप्रिय फिल्मों को एक दिन पहले मुंबई के मल्टीप्लेक्स में भी दिखाया गया, जिससे नई पीढ़ी राज कपूर के योगदान और उनके सिनेमा की विरासत से परिचित हो सके।