रवीना टंडन ने रोड रेज मामले में लिया सख्त एक्शन, फेक वीडियो शेयर करने वाले को भेजा मानहानि का नोटिस

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फर्जी रोड रेज की घटना वाले मामले में मानहानि का नोटिस भेजा है| रवीना ने उस शख्स के खिलाफ एक्शन लिया है| जिसने सोशल मीडिया पर फर्जी रोड रेज का वीडियो पोस्ट किया था| दरअसल कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था| जिसमें एक शख्स ने दावा किया था कि रवीना की चार ने उसकी मां को टक्कर मारी है और साथ ही एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप भी लगाया था वहीं मामले में जांच के बाद सभी आरोप झूठे निकले थे|

Raveena Tandon Statement After Getting Clean Chit In Road Rage Case रोड रेज केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रवीना टंडन बोलीं- इससे सबक मिल गया कि हमेशा... Bollywood News -

रवीना टंडन ने भेजा मानहानि का नोटिस 

अब मामले पर रवीना टंडन ने सख्त एक्शन लिया है, और शख्स पर झूठे आरोप लगाने पर मानहानि का नोटिस भेजा है| एक्ट्रेस के वकील ने एक इंटरव्यू में कहा कि रवीना टंडन को हाल ही में झूठे और गंदे आरोपों में उलझाने की कोशिश की गयी थी,जिसकी सच्चाई CCTV फुटेज से सामने आई और बाद में आरोप वापस लिया गया| हालांकि एक व्यक्ति जो जर्नलिस्ट होने का दावा करता है उसने घटना के बारे में गलत जानकारी दी|

रवीना ने वकील ने कहा 

रवीना टंडन के वकील के मुताबिक कि एक्ट्रेस की छवि को जानबूझकर ख़राब करने के लिए झूठी खबर फैलाई गयी थी| इस मामले में न्याय हो इसके लिए हम ज़रूरी क़ानूनी कदम उठा रहे हैं| रिपोर्ट के अनुसार रवीना टंडन की तरफ से वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स को वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के लिए कहा गया था| लेकिन शख्स ने वीडियो हटाने के लिए मना कर दिया था| जिसके बाद रवीना की तरफ से मानहानि का नोटिस भेजा गया|

यह भी पढ़ें – आरती सिंह ने एक बार फिर शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, पति ने वीडियो पर किया दिल छू लेने वाला कमेंट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.