रवीना टंडन को मिला बड़ा मौका, पीएम मोदी की मां हीराबेन के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की दूसरी पारी इन दिनों बेहद शानदार चल रही है। ‘आर्यणक’ जैसी सफल सीरीज़ के बाद उन्हें लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और 2023 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया। अब रवीना टंडन को एक और बड़ा और भावनात्मक रोल मिला है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म मोदी के बचपन से लेकर अब तक के पूरे सफर को बड़े पर्दे पर दिखाएगी।

फिल्म में पीएम मोदी का रोल कौन निभाएगा?

पहले बनी मोदी बायोपिक में जहां विवेक ओबेरॉय नजर आए थे, वहीं इस नई फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभाने जा रहे हैं दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन। हाल के वर्षों में अपने दमदार अभिनय के चलते उन्नी ने दर्शकों और मेकर्स दोनों का दिल जीता है। अब उनकी झोली में देश के प्रधानमंत्री के किरदार की बड़ी और जिम्मेदार भूमिका आ गई है।

रवीना टंडन की भावनात्मक प्रतिक्रिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, हीराबेन के रोल को लेकर रवीना बेहद भावुक और उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी सुनते ही वे इमोशनल हो गईं। हीराबेन का किरदार बेहद गहरा, मजबूत और भावनात्मक परतों से भरा हुआ है। रवीना इस भूमिका को पूरी संवेदना और गहराई से निभाने के लिए तैयारी कर रही हैं। फिल्म में मां-बेटे के रिश्ते पर खास फोकस रहेगा| कैसे हीराबेन ने अपने बेटे को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अनगिनत त्याग और संघर्ष किए।

फिल्म बनेगी बड़े पैमाने पर

इस बायोपिक को एक भव्य कैन्वस पर गढ़ा जाएगा। फिल्म में रियल लाइफ इंसिडेंट्स शामिल होंगे। इसे वीएफएक्स और एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया जा रहा है। मेकर्स का मकसद है कि दर्शक मोदी के जीवन के अनदेखे और प्रेरणादायक पहलुओं को करीब से महसूस कर सकें।